31.8 C
New Delhi
May 4, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

हमारा देश गांव में बसा है, गांव हमारे और हमारे देश की पहचान है

अभिजीत सेन (संवाददाता पोटका)

पोटका प्रखंड अंतर्गत हाता गोल चक्कर के दुर्गा मंदिर के सामने ऑल इंडिया अखिल भारतीय गांव गणराज्य परिषद के अध्यक्ष कैसी मार्डी की अध्यक्षता में गांव गणराज्य परिषद ग्राम सभा पावरू नाचो साईं डाटो बेड़ा कईरासाई गांव के सैकड़ों महिला एवं पुरुष हाता स्थित दुर्गा मंदिर के सामने PPESA  गांव गणराज्य दिवस पर 24 दिसंबर 2020 आज के दिन हाता बिरसा चौक पर बिरसा मुंडा के मूर्ति को माल्यार्पण करते हुए गांव गणराज्य परिषद की 24 बा स्थापना दिवस मनाया गया तथा जल जंगल जमीन जीविका के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया गया।

आपको बता दें कि पोटका प्रखंड अंतर्गत हाता स्थित दुर्गा मंदिर के सामने ऑल इंडिया अखिल भारतीय गांव का राज्य परिषद के अध्यक्ष केसी मार्डी के अध्यक्षता मे सैकड़ों महिला एवं पुरुष द्वारा आज के दिन 24 बा-PPESA-गांव गणराज्य दिवस मनाते हुए हाता दुर्गा मंदिर के सामने एक सभा का आयोजन किया गया। सभा में ऑल इंडिया अखिल भारतीय गांव गणराज्य परिषद के अध्यक्ष केसी मर्डी का कहना है की हमारा देश गांव में बसा है, गांव हमारे और हमारे देश की पहचान है, हमारे रहन सहन रीति रिवाज पर्व त्यौहार का आधार है, गांव बचा के ही हम समाज को बचा सकते हैं किंतु सच यह है कि 26 वर्ष बाद भी प्रशासन एवं पुलिस तंत्र अनुसूचित क्षेत्रों के ग्राम सभाओं को कोई महत्व नहीं देता इसी विचार और संकल्पों को दुहराने और फैलाने के लिए हाता स्थित बिरसा चौक में गांव गणराज्य जन समारोह का आयोजन किया गया।

 

Related posts

राशन कार्डधारियों को चावल के साथ-साथ गेंहु देने की मांग को लेकर पोटका विधायक खाद्य आपूर्ती मंत्री से मिले: झारखंड

विजय कुमार गोंड के नेतृत्व में वृक्षारोपण एवं साफ सफाई अभियान चलाया गया: जमशेदपुर

आजाद ख़बर

हल्दीपोखर में बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा एक लाख रुपए का सोना चांदी के जेवरात एवं 20000 नकद चुरा ली गई

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक