27.1 C
New Delhi
November 23, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ विवाद

शमशान के अतिक्रमण पर ग्रामीणों का आक्रोश: पोटका

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका) 

पोटका प्रखंड अंतर्गत जामदा पंचायत के भलाईडीह में 4 एकड़ 21 डिसमिल जगह को मोहन मंडल द्वारा अतिक्रमण किए जाने के मामले पर आज आदिम झारखंड वैष्णव समिति द्वारा सैकड़ों की संख्या में आकर अंचल अधिकारी से मिले एवं मामले पर जांच करते हुए हैं उचित कार्रवाई की मांग की।

आपको बता दें कि यह मामला पोटका प्रखंड अंतर्गत  भलाईडीह पंचायत का है, जहा वैष्णव समाज के लोगों का 25 डिसमिल जमीन पर श्मशान है इसका मोहन मंडल द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। इस मामले पर एक बोर्ड लगा दिया गया था जिसमें सूचना लगी हुई थी कि इस जमीन पर शो दफनाना मना है, इस मामले पर वैष्णव समाज में काफी उबाल देखने को मिल रहा है जिसको लेकर आदिम झारखंड वैष्णव बैरागी समिति के बैनर तले सैकड़ों वैष्णव समाज के महिलाओं और पुरुषों ने अंचल अधिकारी बालेश्वर राम से मिलकर एक मांग पत्र सौंपा एवं अंचल कार्यालय द्वारा जो नोटिस किया गया था उसका भी स्पष्टीकरण दिया गया वैष्णव समाज का कहना है कि हम लोग का शमशान है जो 25 डिसमिल में है उसी में हम लोग समाज के शव का दफन करते हैं 4 एकड़ 21 डिसमिल जगह आना बाद बिहार सरकार का जमीन है जमीन पर मोहन मंडल द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है मामले की जांच होनी चाहिए और इस पर कार्रवाई होनी चाहिए अंचल अधिकारी बालेश्वर राम ने आश्वासन दिया है सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करेंगे।

Related posts

श्री राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति के संजय चौधरी बनाए गए हिसाब प्रमुख

आजाद ख़बर

जिला परिषद प्रत्याशी चांदवती महतो का भारी मतों से जीत तय: युवा नेता “सैयद समीउल्ला”

ज़मीर आज़ाद

देश के विकास के लिए महिलाओं का सशक्तिकरण बहुत महत्वपूर्ण है: करुणा मय मंडल

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक