27.1 C
New Delhi
November 23, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

राशन मांगने प्रखंड कार्यालय पहुंचा आदिवासी परिवार, बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

जगन्नाथ चटर्जी  (संवादाता चांडिल)

चांडिल: प्रखंड के उरमाल पंचायत के हाथीकोचा गांव के करीब 24 आदिवासी परिवार झारखंड श्रमिक संघ के प्रदेश महासचिव शैलेंद्र मेथी के नेतृत्व में चांडिल प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीडीओ नूतन कुमारी से राशन कार्ड निर्गत करने को लेकर ज्ञापन सौंपकर गुहार लगाई। ग्रामीणों का कहना है कि बीते कई सालों में उन्होंने कई बार आवेदन दिए पर राशन कार्ड नहीं बने। शैलेंद्र मेथी ने कहा कि प्रखंड के मातकमडीह और लापाइबेड़ा के भी सैकड़ों आदिवासी परिवार राशन कार्ड जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी से यथाशीघ्र इन आदिवासी परिवारों को राशन कार्ड जैसी मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की मांग किया। लाभुक आदिवासी परिवारो का कहना है कि घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के बाद भी उन्हें मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया है। राशन कार्ड उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्हें कोविड-19 में भी राशन उपलब्ध नहीं हो पाई थी। वे लोग इससे भी वंचित रह गए थे। इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts

बरकाखाना टाटा पैसेंजर ट्रेन चालू करने की मांग को ले डीआरएम के नाम स्टेशन मास्टर को सौंपा ज्ञापन

ज़मीर आज़ाद

खबर का असर, वृद्धा में आई खुशी की लहर!

आजाद ख़बर

बुरुसाई टोला से कुंकलपी मुख्य पथ तक का कच्ची सड़क में दलदल बनी गड्ढे से ग्रामीण हैं परेशान

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक