24.1 C
New Delhi
November 23, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ पर्यावरण

पर्यावरण प्रदुषण नियंत्रण वोर्ड ने किया कम्पनी का निरिक्षण

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

एक माह के अन्दर प्रदूषत कम करें कम्पनी,नहीं तो होगी कारवाई: बंधु तिर्की

चाण्डिल: शनिवार को पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण वोर्ड के सभापति सह इचागढ़ के विधायक सविता महतो के नेतृत्व में समिति के सदस्य विधायक बंधु तिर्की, जिग्गा सोरेंग होरो ने प्रदुषण नियंत्रण वोर्ड के समिति द्वारा रूगड़ी स्थित सिद्धि विनायक प्रा.लि.कम्पनी, गणपति डायरी मिल्क बड़टाँढ़ चौका,एवं जय मंगला प्रा.लि.दुबराजपुर प्रदूषण समिति द्वारा क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण को लेकर ग्रामीणों के शिकायत पर निरीक्षण कर जायजा लेने पहुंचे।

ग्रामीण प्रकाश मार्डी ने बताया जय मंगला प्र.लि.द्वारा दूषित पानी जुडि़या व नदी में बहा देते है.जहाँ नहाते हैं।जब अपनी समस्याओं को लेकर कम्पनी प्रबंधन के खिलाफ आन्दोलन करते हैं तो कम्पनी प्रबंधन द्वारा गलत आरोप लगाकर स्थानीय प्रशासन के सहयोग से जेल भेजते हैं।वहीं विधायक बंधु तिर्की ने कम्पनी प्रबंधन को हिदायत देते हुये कहा कि कम्पनी प्रबंधन एक माह के अन्दर प्रदूषण को कम करें अन्यथा ,एफ आई .आर दर्ज कर होगी कारवाई।

समिति के सदस्य जिग्गा सोरेंग होरो ने कहा प्रदूषण फैला रहे कम्पनी पर निश्चित रूप से कारवाई होगी।आठ एकोड़ का लीज लेकर परिधि क्षेत्र से बाहर प्रदूषत फैल रहा है।वहीं विधायक बंधु तिर्की ने चाण्डिल एसडीओ रंजीत लोहरा को निर्देश देते हुये कहा इन कम्पनी द्वारा 15 दिनों के अन्दर अगर व्यवस्था दुरूस्त नहीं करते हैं तो नोटिस जारी कर इनके बिरूद्ध एफ.आई.आर.दर्ज करें।एवं इन तीनों कम्पनी का लीज कागजात भी जाँच करे कहीं ये आदिवासियों के जमीन पर तो फैक्ट्री नहीं बैठाया है।विधायक बंधु तिर्की ने पत्रकारों को बताया प्रदूषत नियंत्रण वोर्ड की टीम क्षेत्र भ्रमण पर आयें हैं हमने अपनी आँखों से बहुत सारे खामियां को देखा,जो कम्पनी द्वारा प्रदुषण फैला रहे है।कहीं पर ग्रामीणों के लिये कोई व्यवस्था नहीं है।

पुरी रिपोर्ट जमा होने ने के बाद समिति इन कम्पनियों पर कारवाई करेगी।क्षेत्र में जितने भी फैक्ट्रीयाँ है ,प्रदूषण फैला रहा है।प्रदूषण को लेकर सरकार काफी गंभीर है।लापरवाही किसी भी हाल में बरदाश्त नहीं किया जायेगा।आम लोगोंं का शिकायत भी मिला है,कम्पनी द्वारा न जल का छिड़काव करते हैं और न ही क्षेत्र के लोगोंं को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराती है,जाँचोपरांत नोटिस जारी कर जल्द से जल्द इनके खिलाफ कारवाई करेगें।

Related posts

किसानों के समर्थन में कांग्रेसियों ने की एक द्विसीय धरना प्रदर्शन: कोल्हान

आजाद ख़बर

मझगाँव थाना में परिवार परामर्श केंद्र की बैठक: झारखंड

आजाद ख़बर

पार्टी से नाखुश होकर कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा: पूर्वी सिंहभूम

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक