अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)
मीडिया में खबर चलाने के बाद खबर का हुआ असर कुछ दिन पहले पोटका के हल्दीपोखर स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा कीताडीह निवासी विधवा गौरी नंदीका इंश्योरेंस का पैसा नहीं मिलने से शिकायत गौरी नंदी द्वारा मीडिया में की गई थी जिन के बाद गौरी नंदी के दुख दर्द को मीडिया में प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद बैंक प्रबंधक हरकत में आई एवं गौरी नंदी को उनका ₹34600 रुपया भुगतान कर दिया गया इस पैसे को पाते ही गोरी नंदी खुश नजर आई।
आपको बता दें कि पोटका प्रखंड अंतर्गत कीताडीह गांव निवासी गौरी नंदी द्वारा हल्दीपोखर स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से पति के मृत्यु के 5 महीना से गौरी नंदी को लगातार दौड़ाया जा रहा था और पैसा के बारे में कुछ भी कहने के लिए साफ बच रहे थे बैंक प्रबंधक डेट पर डेट दे रहे थे बैंक प्रबंधक अतः मीडिया को अपना दुख दर्द सुनाई गौरी नंदी के दुखड़ मीडिया में प्रमुखता के साथ दिखाने के बाद इंसुरेंस के पैसा ₹34600 उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा गौरी नंदी को भुगतान कर दिया गया वही गोरी नंदी मीडिया को धन्यवाद देते हुए बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं।