July 2, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़देश

श्री श्री रास बिहारी ठाकुर मंदिर का उदघाटन विधायक संजीव सरदार के द्वारा किया गया

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

पोटका प्रखंड क्षेत्रों में पोटका गांव मे बनाये गये श्री श्री रास बिहारी ठाकुर मंदिर का उदघाटन पोटका विधानसभा के विधायक  संजीव सरदार के द्वारा विविधत रूप से किया गया। इस अवसर पर गांव के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। उद्घाटन के बाद इस दौरान पंडित दारा पूजा अर्चना का भी आयोजन किया गया, जहां पूजा करने के लिए काफी संख्या मे भक्त पहुंचे, विधायक संजीव सरदार ने कहा कि पोटका के इस श्री श्री रास बिहार ठाकुर मंदिर का निर्माण सभी के सहयोग से मिलजुल कर किया गया है,  श्री श्री रास बिहारी ठाकुर सभी के लिए सुख, शांति और समृद्धी लाये, यही कामना करते है। इस अवसर पर मुख्य रूप से बासुदेव मंडल, दशरथ मंडल, किंकर मंडल, हिरणमय मंडल, चंचल मंडल, रोहित मंडल, मसकुंदो मंडल, शैलेन मंडल, सनातन मंडल, अश्विनी मंडल, निखिल मंडल, उज्जवल मंडल, उत्पल मंडल आदि उपस्थित थे।

 

Related posts

दूषित पानी पीने को मजबूर पोखरियासाई के ग्रामीण: झारखंड

आजाद ख़बर

आज राज्य के सभी जिलों में विकास मेला का आयोजन: झारखंड

आजाद ख़बर

दिल्ली में भूकंप के झटके

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक