30.1 C
New Delhi
July 2, 2025
अपराधक्षेत्रीय न्यूज़

डीएसपी ने किया लुटकांड का उदभेदन, अभियुक्त को भेजा जेल

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल: विगत दिनांक 03/07/2019को रात्री करीब 10ः30को लालचंद महतो उम्र 36 पिता दुलाल महतो ग्राम तुलग्राम, चौका थाना के रहने वाले अपनी स्कुटी नं जे.एच05सी.एच.3247से चौका बाजार से तुलग्राम अपना लाईन होटल लौट रहे थे,कि खूँटी घाटी स्थित घोड़ा बाबा के पीछे के तरफ से एक स्कुटी पर सवार दो अपराधी गाड़ी रूकवाकर रिवाल्वर का भय दिखाकर उक्त स्कुटी को लुट लिया,और तमाड़ की और भाग गये।भागने के क्रम में चावलीबासा के पास पथराखुन के बिजली मिस्त्री जगरनाथ महतो के पास से पाँच हजार रूपया तथा सैमसंग कम्पनी का स्मार्ट फोन को रिवाल्वर का भय दिखाकर लुट लिये।

घटना को चौका थाना काण्ड संख्या-56/19दिनांक 04/07/2019धारा-362 भा.द.वि.दर्ज कर अनुसंधान के क्रम में घटना का उदभेदन करते हुये चाण्डिल डीएसपी धीरेन्द्र नारायण बंका ने चौका थाना में गुरुवार को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधी सुजीत कुमार पिता शिवप्रसाद, अनमोल कुमार पिता मनोज साव,दोनों का ग्राम नयाटोली जतराटाँड़ आमबगान, थाना पंडरा,जिला राँची की संलिप्ता पायी गयी।इस काण्ड में अभियुक्त सुजीत कुमार को पूर्व़ में जेल भेजा गया है।

एवं अभियुक्त अनमोल कुमार को गुप्त सूचना के आधार पर पंडरा राँची स्थित उसके आवास से चौका पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया एवं उसके निशान देही पर घटना में लुटे गये स्टुटी नं जे.एच.05सी.एच.3247को बरामद किया गया।डीएसपी ने बताया दोनों का अपराधिक इतिहास रहा है जो सुखदेवनगर पंडरा ओ.पी.थाना काण्ड संख्या 328/19 दिनांक 26/06/2019धारा 392भा.द.वि.एवं चौका थाना काण्ड संख्या-52/19 दिनांक21/06/2019धारा-393भा.द.वि. दर्ज है।

Related posts

चौका मोड़ के एन.एच.के किनारे बसे दुकानों में उड़ती धुल से दुकानदारों में आक्रोश, धरने पर बैठे दुकानदार

केन्द्र सरकार कृषि को पूँजपतियों के हाथों बेचना चाहती है:सविता महतो

आजाद ख़बर

बाबा मुक्तेश्वर धाम में शिव रात्री के उपलक्ष्य में विधायक संजीव सरदार ने पूजा अर्चना की

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक