30.1 C
New Delhi
July 2, 2025
अपराधक्षेत्रीय न्यूज़

नेशनल हाईवे -33 किनारे बंद ट्रॉली बैग में मिला शव,मची सनसनी

नवीन प्रधान (ब्यूरो चीफ सराईकेला)

सरायकेला: जिले के चांडिल थाना अंतर्गत पारडीह काली मंदिर फदलूगोड़ा नाले के पास हाईवे किनारे एक बैग में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. बैग में मिला शव पूरी तरह से सड़ चुका है. स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी.

सूचना पाकर चांडिल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. हालांकि अंधेरा ही जाने के कारण पुलिस ने बैग को पूरी तरह से नहीं खोला है. पुलिस ने शव को बैग समेत कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया है. जानकारी देते हुए चांडिल थाना प्रभारी सनोज चौधरी ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. शव बैग मे बंद था जिसे संभवतः कुत्तों ने नोच डाला है. शव पूरी तरह सड़ चुका है.

शव की पहचान भी कर पाना मुश्किल है कि वह किसी पुरुष का है या महिला का. बैग को कुत्तों के द्वारा है सड़क पर घसीट कर लाया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम होने के बाद ही कुछ जानकारी मिल पाएगी.

Related posts

आजसू नेता हरेलाल महतो पहुंचे चांडिल दुख संतप्त परिवार का बंधाया ढांढस

आजाद ख़बर

विभिन्न योजनाओं से संबंधित समीक्षा बैठक: मझगाँव

आजाद ख़बर

कोरोना संकट के लंबे अंतराल के बाद सरायकेला में खुले स्कूल, बच्चों में उत्साह के साथ साथ डर भी देखा गया

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक