अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)
नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल हल्दीपोखर द्वारा लॉकडाउन पीरियड का जबरदस्ती फीस वसूली एवं 23 फरवरी 2021 को होने वाले ऑफलाइन एग्जाम को लेकर अभिभावक हुए गोलबंद. जमशेदपुर उपायुक्त से इस संबंध में करेंगे लिखित शिकायत
पोटका प्रखंड अंतर्गत हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित नेताजी सुभाष पब्लिक इंग्लिश स्कूल द्वारा मनमाने ढंग से फीस की वसूली की जा रही है अभिभावकों का कहना है कि ऑनलाइन पढ़ाई अच्छे तरीके से नहीं कराया गया दूसरी इंग्लिश मीडियम स्कूल की तरह वीडियो कॉलिंग द्वारा फेस टू फेस पढ़ाया भी नहीं गया . बुक में अंडरलाइन कर व्हाट्सएप कर दिया गया वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले कई अभिभावकों के पास न तो मोबाइल है. कहीं-कहीं तो नेटवर्क नहीं है जिसके कारण अच्छी तरीके से पढ़ाई भी नहीं हो पाई मगर इस लॉक डाउन पीरियड का पैसा जबरदस्ती विद्यालय प्रबंधन द्वारा मनमाने ढंग से वसूला जा रहा है
प्रबंधक द्वारा कहीं जा रही है कि फीस पूरा जमा नहीं करने से परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा वही करोना काल में सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी किया गया है जिसके तहत छोटे – छोटे बच्चों के लिए विद्यालय को नहीं खोलना है इसके बावजूद 23 फरवरी से बच्चों को मैसेज करके ऑफलाइन एग्जाम के लिए बाध्य किया जा रहा है मामले को गंभीरता से लेते हुए अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन को ऑफलाइन एग्जाम और मन माना फीस लिया जाता है तो उपायुक्त को इस संबंध में आवेदन दिया जाएगा इसके बाद भी अगर कार्रवाई नहीं हो पाती है तो 23 फरवरी को अभिभावकों द्वारा विद्यालय को ताला लगाने का काम करेंगे.
“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”