31.1 C
New Delhi
April 29, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

आदिवासी छात्रावास भवन का निरीक्षण: पोटका

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

जिला परिषद से आए हुए टीम द्वारा विद्या निकेतन प्लस 2 उच्च विद्यालय मैं बनी हुई पुराना आदिवासी छात्रावास भवन का निरीक्षण करके कल्याण विभाग द्वारा बनाया गया 50 मिनट के छात्रावास को मेरामत कराने का प्लाकलोन बनाया गया।

पोटका प्रखंड अंतर्गत हल्दीपोखर के गंगाडी गांव के नजदीक विद्या निकेतन प्लस टू उच्च विद्यालय मैं कल्याण विभाग से बना हुआ 50 बेड का पुराना आदिवासी छात्रावास उसको निरीक्षण किया गया जर्जर स्थिति में होने के कारण जिला परिषद के टीम द्वारा छात्रावास में जहां बिल्डिंग में दरार आ चुका है प्लास्टर खराब हो गई है पानी सीपेज कर रहा है और जैसे कि छात्रावास के शौचालय में पानी का व्यवस्था नहीं है विद्युतीकरण का जहां-जहां वायरिंग खराब हो गया है यह सब का सबका प्लकलोन बनाया गया।

 

“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”

Related posts

पुण्यतिथि पर संस्कृतिक भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन

किसानों के समर्थन में कांग्रेसियों ने की एक द्विसीय धरना प्रदर्शन: कोल्हान

आजाद ख़बर

अस्वस्थ अवस्था में कान्दरवेड़ा के समीप सहायता की गुहार लगाती 22 वर्षीय युवती को देख लोगों में मची अफरा-तफरी

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक