30.1 C
New Delhi
July 2, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़

विसर्जन के दौरान दो गुट में मारपीट जिसमें 13 लोग घायल एक की स्थिति गंभीर एमजीएम में भर्ती

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

पोटका थाना क्षेत्र के जुड़ी गांव में सरस्वती पूजा का विसर्जन के दौरान दो गुट में मारपीट जिसमें 13 लोग घायल एक की स्थिति गंभीर एमजीएम में भर्ती, सुधीर सरदार के बयान पर पोटका थाना में 5 लोगों पर मामला दर्ज।

पोटका प्रखंड अंतर्गत जुड़ी पंचायत के जुडी गांव में सरस्वती पूजा का विसर्जन को लेकर शुक्रवार की शाम को जुड़ी से मौघा साईं की ओर जा रहा था कि इस बीच जुड़ी में विसर्जन के दौरान दो गुट में जबरदस्त मारपीट हुई जिसके कारण 13 लोग घायल हो गए सभी का इलाज स्थानीय अस्पताल में होने के बाद 12 लोगों को छोड़ दिया गया साथ ही साथ अश्विनी सरदार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए एमजीएम भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है वही सुधीर सरदार के बयान पर बबलू गोप, संजय गोप, शंकर गोप, सम्राट गोप अजय गोप के ऊपर मारपीट का मामला पोटका थाना में दर्ज किया गया है।

“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”

Related posts

दर्दनाक सड़क हादसे में जवान की मौत

आजाद ख़बर

रानी मुर्मू के द्वारा धान अधिप्राप्ति केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया गया

आजाद ख़बर

विधायक सविता महतो ने किया तीन पीसीसी सड़क का उद्घाटन

ज़मीर आज़ाद

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक