अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)
पोटका व कोवाली थाना क्षेत्र में एक लूट और एक डकैती की घटना सितंबर- अक्टूबर महीने में हुई थी जिसमें कोवाली पुलिस द्वारा मामले का उद्भेदन कर दिया है इन दोनों घटनाओं में संलिप्त दो अपराधी को पुलिस गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है वही पोटका थाना क्षेत्र में एक काले रंग की मोटरसाइकिल चोरी की घटना में इन दोनों की संलिप्तता पाई गई है जिसमें मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया गया है।
पोटका थाना में आज मुसाबनी डीएसपी पीतांबर सिंह खेरवाड़ा द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें बताया गया कि पोटका, कोवाली, डुमरिया आदि क्षेत्रों में लूट और चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी को देखते हुए कोवाली, पोटका, जादूगोड़ा, डुमरिया एवं मुसाबनी थाना के पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई बैठक में एक टीम बनाकर काम करते हुए कोवाली थाना क्षेत्र में पोस्ट मास्टर कामाख्या नारायण मंडल से दो लाख की नगदी की डकैती की घटना को अंजाम दी गई थी साथ ही साथ पोटका थाना क्षेत्र में बंधन बैंक के कर्मचारी से दो लाख की नगदी की लूट की घटना हुई थी।
वहीँ पोटका थाना क्षेत्र में ही एक मोटरसाइकिल चोरी की घटना हुई थी इन तीनों घटनाओं में इन दोनों ने अपने संलिप्तता स्वीकार की है वहीं इस गिरोह के कई सदस्य अभी पुलिस के पहुंच से बाहर है इन दोनों की निशानदेही पर बाकी की तलाश जारी है बहुत जल्द बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएसपी पीतांबर सिंह खेड़वार्, पोटका थाना प्रभारी रामदयाल उरांव एवं कोवाली थाना एस आई संतोष दास शामिल थे।
“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”