24.1 C
New Delhi
April 30, 2024
अभी-अभी

कैडेटों ने की गोलचक्कर स्थित प्रतिमाओं की साफ-सफाई

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल: सिंहभूम कॉलेज चाण्डिल के एनसीसी कैडेटों ने शनिवार को एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ0 सुनील मुर्मू के नेतृत्व में तथा अंडर ऑफिसर मीसा भारती एवं गुरूचरण मुर्मू की अगुवाई में चांडिल गोलचक्कर स्थित वीर शहीद सिदो -कान्हू की प्रतिमाओं का साफ सफाई किया । कैडेटों ने दोनों मूर्ति को पानी से धोकर साफ किया।

मूर्ति के परिसर को भी झाड़ू से साफ करके पानी छिड़काव किया ।इसमें 78 कैडेटों ने भाग लिया ,जिसमें 60 सीनियर डीविजन (लड़के) और 18 सीनियर विंग (लड़कियाँ ) के कैडेट शामिल थे।कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर डॉ0 मुर्मू ने बताया कि सिंहभूम कॉलेज की एनसीसी इकाई हर सप्ताह गोलचक्कर स्थित वीर शहीद सिदो कान्हू की प्रतिमा की साफ सफाई करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी और वीर शहीदों की मूर्तियों के साफ सफाई से कैडेटों में शहीदों के प्रति सम्मान और भक्ति-भावना जागृत होगी ।सफाई अभियान को सफल बनाने में कैडेट अनुपम प्रमाणिक ,जीरामनी किस्कू, आदि का भूमिका सराहनीय रही।

Related posts

Microsoft Wants to Make HoloLens the Future of Education

Azad Khabar

Android Co-founder Has Plan To Cure Smartphone Addiction

Azad Khabar

What You May Have Missed at the Alley 33 Fashion Event

Azad Khabar

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक