33.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़

महिला कमजोर नहीं, समाज को सही राह दिखाने की शक्ति है : हरेलाल महतो

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल: सोमवार को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के पर चाण्डिल प्रखंड के चिलगु में जेएसएलपीएस की ओर से महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव व विशिष्ट अतिथि उप प्रमुख प्रबोध उरांव शामिल हुए। इस दौरान हरेलाल महतो ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इतिहास से लेकर वर्तमान समय तक महिला कमजोर नहीं है। समाज को सही राह दिखाने की महिलाओं में शक्ति है। उन्होंने कहा कि सभी महिलाएं एकजुट होकर अपने उत्थान के लिए काम करें।

सम्मेलन के दौरान स्कूली छात्राओं ने गीत संगीत, नृत्य व कविता की प्रस्तुति दी। इस मौके पर आलोमनी दास, अमला मुर्मू, सुनीता उरांव, आशा गांगुली, प्रमिला गोप, गीता लायक, हेमंती महतो, बविता मार्डी, सलमा टुडू, सुष्मिता टुडू, जयंती बेसरा, रुस्ती किस्कू आदि मौजूद थे।

Related posts

घटिया निर्माण कर चलतें बने संवेदक पवन कुमार रुंगटा, एक साल के अंदर शौचालय व जलमीनार में लगा ताला

Zamir Azad

पप्पू वर्मा ने सौंपा पेयजल मंत्री को ज्ञापन

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक