29.1 C
New Delhi
May 4, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

विधायक सविता महतो ने किया हाथी द्वारा मृतक व घायल के परिजनों के बीच 16 लाख 93 हजार का चेक का वितरण

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल) 

चाण्डिल: ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में जंगली हाथी द्वारा मृतक व घायलों के परिजनों के बीच विधायक सविता महतो ने नीमडीह के रघुनाथपुर फॉरेस्ट गेस्ट हाउस परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 16 लाख 93 हजार के मुआवजा राशि का चेक का वितरण किया। इस दौरान विधायक ने मृतक के परिजन नीमडीह के सुलोचना हांसदा, तिरुलडीह के टुसु देवी, माधुरी महतो तथा चौका के जोबा मांझी के बीच साढ़े तीन लाख रुपये का चेक, घायल के परिजनों रघुनाथपुर के सत्य प्रकाश महतो के बीच 60 हजार, दुलमी के मुनु महतो को 85 हजार, चांडिल के बीर सिंह गोप को 5 हजार, घोड़ानेगी के बुधिया सिंह सरदार को 5 हजार, चांडिल के थापी माहतानी को 5 हजार, बती देवी को 10 हजार, सिरुम के मंगली मांझी को 13 हजार व राखाल महतो को 15 हजार तथा चांडिल के सुना सोरेन के बीच 15 हजार एवं दुर्गा चरण महतो के बीच 40 हजार का चेक का वितरण किया गया।

वही इस दौरान विधायक ने रेंजर अशोक कुमार को आए दिन जंगली हाथियों का उत्पात से निजात दिलाने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए। वहीं विधायक ने वन विभाग के अधिकारियों को जंगली हाथी द्वारा उत्पात मचाते हुए लोगों का घर तोड़े जाने की सूचना पर अभिलंब गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार को सहायता करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से हाथी प्रभावित क्षेत्र में अभिलंब पटाखे व टार्च वितरण करने का भी निर्देश दिया। मौके पर रेंजर अशोक कुमार, केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, प्रखंड अध्यक्ष हरिदास महतो, हरे कृष्णा सिंह सरदार, पटल महतो, शिबू महतो, सचिन गोप, यदुपति महतो, हरिपद महतो आदि वन विभाग के अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related posts

विजन सरदार के घर अनियंत्रित होकर टेलर घुसा बाल बाल बचे घर के लोग

शिक्षा विभाग में कोविड जांच शुरू: झारखंड

आजाद ख़बर

मुखिया ज्योति माहली के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता आजसू में शामिल

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक