24.1 C
New Delhi
November 23, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

विस्तपित युवकों को रोजगार के क्षेत्र में जुड़ने को लेकर पहल करेगी: बैरोजगार विस्थापित युवा संगठन

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल।चाण्डिल प्रखंड क्षेत्र के नौका विहार चाण्डिल डैम परिसर में बेरोजगार विस्थापित युवा संगठन के बैनर तले जगन्नाथ किस्कु के अध्यक्षता में विस्तापित शिक्षित बैरोजगर युवक युवतियों की बैठक हुई।जिसमें प्राईवेट इंडस्ट्रियल सेक्टर एवं पर्यटन,मछली पालन के क्षेत्र में विस्तापित बेरोजगर युवकों को रोजगार के क्षेत्र में जुड़ने को लेकर पहल करेगी।जिसमें चाण्डिल डैम से विस्थापित हुए विभिन्न क्षेत्र के विस्थापित युवक-युवतियाँ बैठक में शामिल हुए । बताते चलें कि चाण्डिल डैम से विस्थापित हुए बेरोजगरों को रोजगार के क्षेत्र में जुड़ने के लिए बेरोजगर विस्थापित युवा संगठन के बैनर तले विस्तपित युवकों प्रेरित करने की दिशा में पहल किया जायेगा। संगठन की तीसरी बैठक आगामी पाँच सितंबर को होगी,जिसमें अंतिम मुहर लगेगी।
बैठक में मुख्य रूप से जगदीश सरदार दिनबंधु महतो बासुदेव आदित्यदेव श्यामल मार्डी मनोहर सिंह रमेश रजक मुरारी मोदक गोकुल हेम्ब्रम रहीदास मुर्मू बिनय मुर्मू अंबिका टुडू मीणारानी मुर्मू आदि मौजूद थे।

Related posts

समाज के प्रति नकुल बेसरा का योगदान को भूलाया नहीं जा सकता: श्यामल मार्डी

आजाद ख़बर

चाण्डिल अनुमंडल अस्पताल में सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों ने लिया कोविड-19 का टीकाकरण

आजाद ख़बर

चांडिल के सोमनाथ प्रमाणिक अपनी कलाओं से लोगों का खूब जीत रहा है दिल।

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक