33.1 C
New Delhi
July 1, 2025
धर्मराज्यसंस्कृति

दो महीने बाद खुला सिंघेश्वर मंदिर का पट गाइडलाइन के साथ मंदिर में पूजा अर्चना चालू

सार्थक कुमार(ब्योरो चीफ)

मधेपुरा  140 दिनों के बाद कोरोना के गाईड लाईन का पालन करते  हुए बाबा  मंदिर को श्रद्धलुओं के खोल दिया गया।  सिंघेश्वर मंदिर को खोलने के लिए कोरोना के गाईडलाईन का सख्‍ती से पालन करने का निर्देश दिया गया। जिसमें मंदिर में प्रवेश के लिए गमछा और रूमाल का कामचलाउ उपयोग के जगह मास्‍क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। मंदिर के अंदर जाने से पहले एक व्‍यक्ति को सभी भक्‍त को सैनेटाईज करने का काम दिया गया है ।साथ ही मंदिर के अंदर बीएमपी के जवानों को कोरोना के गाईडलाईन का पालन कराने का स्‍पष्‍ट निर्देश दिया गया है। मंदिर खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ आने शुरू हो गयी हैं। जिसे नियंत्रित करने हेतू बीएमपी के जवान तत्‍पर हैं।

Related posts

सूर्य उपासना का महान पर्व सूर्य के उदीयमान के साथ ही संपन्न

भटकी युवती को लखनऊ पुलिस ने मझगाँव थाना में परिवारवालों को सौंपा

आजाद ख़बर

3 साल में रुपैया दुगुना ठगी का मामला कोवाली थाना में दर्ज

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक