फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)
चाण्डिल। सरायकेला- खरसावां जिले के कपाली नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 19 में सड़क की हाल बदतर हो चली है। बरसात के बाद भी इन दिनों सड़क पर जलजमाव होने से राहगीरों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर लंबे समय से जलजमाव होने से सड़क किचड़नुमा हो गया है। जिससे आये दिन सड़क पर दुर्घटना हो रही है। जर्जर हो चुकी इस सड़क पर भारी वाहनों के चलने से सड़क पर जगह- जगह तलाबनुमा गड्ढे हो गए है। रहा कसर सड़क किनारे बिछे पाइप लाइन के लीकेज पूरा कर दे रहा है। इस सड़क पर से चलना जान हथेली पर लेकर चलने के समान है। रात्रि के समय तो यह और भी जानलेवा साबित हो रहा है। कपाली नगर परिषद कार्यालय के प्रबंधन के इस लापरवाही के कारण स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि कपाली नगर परिषद के गठन के तीन वर्ष से ज्यादा समय हो गया है परंतु सड़क की व्यवस्था आज भी जर्जर है। इस संबंध में कपाली नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि सड़क निर्माण के दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।जल्द ही सड़क का टेंडर निकाला जाएगा उम्मीद है फरवरी माह तक सड़क मार्ग का निर्माण हो जाएगा।