फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)
चाण्डिल। किसान आंदोलन एकजुटता मंच के बैनर तले झारखंड किसान परिषद संघर्ष वाहिनी गाँव गणराज्य परिषद किसान सभा ऑल इण्डिया किसान खेत मजदूर संगठन आदिवासी समन्वय समिति आदि विभिन्न संगठनों ने किसानों के समर्थन में रैली निकाली।इस क्रम में शुक्रवार को सरायकेला -खरसावां जिले के चौका स्थित रुगड़ी जुड़िया से खूंटी हाट तक रैली निकाली तथा बाद में खूंटी में सभा मे परिवर्तित हो गई। शुक्रवार को किसान आंदोलन एकजुटता एकता मंच के बैनर तले ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन ,झारखंड किसान परिषद, जनमुक्ति संघर्ष वाहिनी आदि संगठनों ने चौका के रुगड़ी से खूंटी स्थित हाट बाजार तक रैली निकाल दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में चौका में रैली निकाल एवं सभा के माध्यम से किसानों की हक़ आवाज को बुलंद की। संगठनों ने किसानों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देने,किसानों के तीनों काला कानून को रद्द करने, न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देने तथा डैम के पानी से सिंचाई की सुविधा प्रदान करने की मांग की। इस मौके पर अनंत कुमार महतो ने कहा कि दिल्ली सीमा के पास आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में पूरा देश किसानों के समर्थन में एकजुट हो रहा है। झारखंड में भी किसानों के समर्थन में लोग एकजुट हो रहे है। इस मौके पर अंबिका यादव, डोमन बास्के, प्रकाश मार्डी नेपाल किस्कू, करमु मार्डी, आशुदेव महतो, बृहस्पति सिंह सरदार आदि शामिल थे।