*मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा द्वारा जिला प्रशासन सरायकेला* के सहयोग से आदित्यपुर जियाडा भवन में लगा कोविड वैक्सीनेशन कैम्प।
मंच द्वारा कोरोना काल मे किये गए कार्यो में एक कड़ी और जोड़ते हुए आज कोविड वैक्सीनेशन कैम्प लगाया गया जिसमें *500 डोज़ का टीका लगाया गया।
JIADA के रीजनल डायरेक्टर श्री् प्रेम रंजन,भाजपा के प्रदेश कोसाध्यक्ष श्री अनुराग जैसवाल,जिला अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश प्रवक्ता श्री कमल किशोर अग्रवाल,आदित्यपुर थाना प्रभारी श्री राजेंद्र महतो ने मंच द्वारा लगाए कैंप की काफी सराहना की।
गो फ़ॉर वैक्सीन का नारा देते हुए मंच के सचिव युवा विवेक पारीक पुरोहित ने बताया कि जिस तरह कोविड की दूसरी लहर ने पूरे देश को अपनी चपेट में लिया है उससे बचने का एक मात्र उपाय वैक्सीन ही है और मंच द्वारा समय समय पे वैक्सीन कैम्प लगाए जाएंगे।
इस कड़ी में मंच के अध्यक्ष युवा अमित खंडेलवाल ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से 500 वैक्सीन उपलब्ध कराई गयी थी जिससे सभी लाभार्थियों को लगाया गया और आगे भी प्रशासन से अनुरोध होगा कि ऐसे आयोजन के लिए मंच को मौका दे और उन्होंने प्रशासन का पूरे मंच के तरफ से धन्यवाद भी दीया।
कार्यक्रम के संयोजक युवा संदीप अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल व उमेश ख़िरवाल ने बताया कि मंच द्वारा समय समय पे ऐसे आयोजन किये जाएंगे और आम जन मानस तक वैक्सीन है जरूरी को लेकर जागरुकता अभियान भी चलाया जाएगा*।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजय आनंद मुनका ,प्रांतीय संयोजक जनसेवा युवा लिप्पु शर्मा, जमशेदपुर शाखा के कोसाध्यक्ष जय पारीक ,प्रांतीय संयोजक युवा विकास एवं खेलकूद आशुतोष काबरा* द्वारा बताया गया कि इस कैम्प में सभी जरूरी सुरक्षा माप दंड का ध्यान रखा गया सोशल डिस्टेंससिंग ,मास्क और सेनिटाइजर का पूरा ख्याल रखा गया*।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लिप्पु शर्मा,अमित खंडेलवाल,विवेक पुरोहित, अविनाश खंडेलवाल, आशीष अग्रवाल,आशुतोष काबरा,जय पारीक, शिवचंद शर्मा ,प्रितेश जैन ,रितिक ख़िरवाल,मनमोहन खंडेलवाल ,हेमंत हर्ष अग्रवाल ,दिनकृत अग्रवाल ,राजेन्द्र शर्मा,दिनेश अग्रवाल,सीमा अग्रवाल , पूजा खंडेलवाल ,दीपक अग्रवाल ,नीलेश राजगढ़िया ,डॉ अजय अग्रवाल , सोनू शर्मा ,लोचन अग्रवाल, विजय आनंद मुनका ,ओम प्रकाश अग्रवाल ,जय पारीक , परीन मित्तल ,जैकी शर्मा ,ऋषभ शर्मा , अमित कुमार,साकेत जैन ,सुमित खंडेलवाल ,अंकित खंडेलवाल ,अनुप्रिया अग्रवाल,का योगदान रहा।।
उक्त जानकारी मंच के प्रेस मीडिया प्रभारी प्रितेश जैन ने मीडिया को दी।