27.1 C
New Delhi
November 23, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ विवाद

पंचग्राम विस्थापित व प्रभावित समिति ने बिहार स्पंज आयरन कंपनी के गेट को किया जाम

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल। पंचग्राम विस्थापित एवं प्रभावित समिति एवं ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत चांडिल के हूमिद स्थित बिहार स्पंज आयरन कंपनी के मुख्य गेट को जाम कर दिया। इस दौरान समिति एवम ग्रामीणों ने कंपनी प्रबंधन के तानाशाही रवैए के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।पंचग्राम विस्थापित एवं प्रभावित समिति ने चेतावनी दी थी कि 15 सितंबर को अनुमंडल कार्यालय में आयोजित होने वाले त्रिपक्षीय वार्ता में प्राथमिकता के आधार पर रोजगार देने के मुद्दे पर कंपनी प्रबंधन अपना सकारात्मक रुख अख्तियार नहीं करती है या वार्ता का दोष परिणाम नहीं निकलता है तो समिति स्थानीय ग्रामीणों के संग 16 सितंबर से बिहार स्पंज आयरन कंपनी गेट को अनिश्चित काल के लिए जाम कर देगी। अनुमंडल कार्यालय के 15 सितंबर को आयोजित त्रिपक्षीय वार्ता बेनतीजा रहा। जिसके बाद समिति एवं ग्रामीणों ने गुरुवार को सुबह से ही बिहार स्पंज आयरन गेट को जाम कर दिया। इस मौके पर समिति के सचिव आशुतोष बेसरा ने कहा की फिर से 21सितंबर को अनुमंडल कार्यालय में आयोजित होने वाले त्रिपक्षीय वार्ता में कंपनी प्रबंधन प्राथमिकता के आधार पर स्थानीय ग्रामीणों और पुराने कामगारों को रोजगार देने की घोषणा नहीं करती है तो ग्रामीण द्वारा कंपनी को दिए गए अपनी जमीन वापस लेगी। इस मौके पर संरक्षक गुरुचरण किस्कू,अध्यक्ष खुदू मांझी, सचिव आशुतोष बेसरा, अरुण टुडू,लखीकांत महतो,गिरीधारी महतो,योगेश्वर बेसरा, नानू प्रमाणिक, विद्याधर प्रमाणिक आदि शामिल थे।

Related posts

विधायक सविता महतो ने टीएमएच में 64 हजार का बिल कराया माफ: चांडिल

आजाद ख़बर

नॉर्ड स्ट्रीम टू गैस पाइपलाइन को रोक दिया जाएगा-जो बाइडेन

Zamir Azad

सरकार किसानों के हितों की सुरक्षा के लिए हमेशा वचनबद्ध: कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक