
सार्थक कुमार(ब्यूरो चीफ)
मधेपूरा बिहार में दूसरे चरण में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग आज हो रही है। राज्य के 34 जिलों के कुल 48 प्रखंडों में चुनाव हो रहे हैं। मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था को काफी सख्त रखा गया है। सुबह से ही मतदाता की भीड़ मतदान केन्द्र पर शुरू हो गई। आज महिलायें निर्जला व्रत जितिया कर रही है बावजूद इसके महिलाओं की भीड़ वोटिंग करने घर से बाहर निकल रही हैै।
मधेपुरा जिले के सदर प्रखंड में 17 पंचायतों में वोटिंग जारी है। यहां 450 पंचायत प्रतिनिधियों का चुनाव होना है। कुल मिलाकर आज बिहार में 23161 पदों पर चुनाव के कुल 9886 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है। वही बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए इस बार मतदातोओं के आकंड़ा को अपलोड किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ जगह बायोमेट्रिक मशीन में परेशानियां आ रही है। चुनाव आयोग ने इस दफा व्हील चेयर की भी व्यवस्था किया था लेकिन जिसको लेकर अब तक कोई सुध लेने वाला नहीं है।