मझगांव प्रखंड परिसर में जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में दिलाया जल शपथ।
तनबीर आलम (संवादाता मझगांव): मझगांव प्रखंड परिसर में बीडीओ के द्वारा मंगलवार को जल शक्ति अभियान के तहत प्रखंड कर्मी अंचल कर्मी एवं प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं को जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में जल शपथ दिलाई गई। जिसमें उपस्थित सभी कर्मियों ने शपथ लेने के दौरान कहा कि मैं पानी बचाने और उसके विवेकप उपयोग की शपथ लेती हूं और यह भी शपथ लेती हूं कि मैं जेल का समुचित उपयोग करूंगी, पानी का हर एक बूंद का संचयन करूंगी और कैच द रेन अभियान को बढ़ावा देने में पूरा सहयोग करूंगी, मैं पानी को एक अनमोल संपदा मानूंगी, ऐसा मानते हुए ही इसका उपयोग करूंगी, मैं अपने परिवार जनों मित्रों और पड़ोसियों को भी इसके विवेकपूर्ण उपयोग और उसे व्यर्थ नहीं करने के लिए प्रेरित करूंगी।
मौके पर प्रभारी बीपीआरओ अकबर अंसारी, मनरेगा बीपीओ अनमोल रतन टोपनो, बाल विकास परियोजना सुपरवाइजर सरस्वती माझी, अंचल बड़ा बाबू वसीम उद्दीन, गौतम आदि अंचल कर्मी एवं प्रखंड कर्मी उपस्थित थे।
“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”