29.1 C
New Delhi
July 2, 2025
राज्यस्‍वास्‍थ्‍य

झारखंड में अब तक कोरोना का एक भी मामला नहीं

झारखंड में अभी तक कोरोना वायरस का एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अभी तक कुल 77 संदिग्ध लोगों के सैंपल की जांच हुई है। इनमें से 61 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। किसी के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है।

हालांकि, 16 लोगों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। छह सैंपल रिम्स, सात सैंपल एमजीएम, दो सैंपल पलामू तथा एक सैंपल बोकारो में कलेक्ट किये गये हैं। सभी सैंपल की जांच एमजीएम, जमशेदपुर में होगी। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से चीन, इटली औए अन्य देशों से लौटे 450 यात्रियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

इस बीच पीएम द्वारा पूरे देश मे लॉक डाउन की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि, यह पहले होना चाहिये था। सीएम ने कहा कि मैंने पूरे राज्य का जायजा लिया है, हमारी तैयारी ठीक है और कई मामलों में शुरूआती है। उन्होंने कहा कि खुशी की बात है कि कोई भी राज्य में पॉजिटिव नही है।

इस बीच प्रधान सचिव के आदेश के बाद सभी पदाधिकारियों और कर्मी मुख्यालय में ही रह रहे हैं। विभागीय कामकाज में सतर्कता बरती जा रही है।

-आईएएनएस।

Related posts

(बिजली पानी ना शौचालय) मूलभूत सुविधाओं से काफी दूर है यहां के ग्रामीण: झारखंड

आजाद ख़बर

चुनाव आयोग के पूर्ण दल के साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक: बिहार

आजाद ख़बर

दिल्ली सहित विभिन्न शहरों में मेट्रो सेवाएं पांच महीने के अंतराल के बाद फिर से शुरू

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक