उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति की शुक्रवार को कानपुर की अस्पताल में मौत हो गई, लेकिन उसके संक्रमण की पुष्टि शनिवार को हुई।
फतेहपुर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. उमाकांत पांडेय ने शनिवार को बताया कि चांदपुर थाना क्षेत्र के भगौनापुर गांव का 54 वर्षीय एक व्यक्ति शुगर और सांस की बीमारी से पीड़ित था, इलाज के लिए वह कानपुर की हैलट अस्पताल में भर्ती था।
उन्होंने बताया कि सांस फूलने की शिकायत पर उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया, लेकिन रिपोर्ट आने के पहले शुक्रवार को उसकी मौत हो गई।
डॉ. पांडेय ने बताया, मृत मरीज की कोविड-19 की पॉजिटिव रिपोर्ट शनिवार को आई है। इसके बाद उसके सभी परिजनों के सैंपल लेकर आज जांच के लिए भेजे गए हैं और अब तक उसके संपर्क में आने वाले लोगों की पड़ताल की जा रही है।
सीएमओ ने बताया, उसके गांव को सील कर दिया गया है और लोगों की आवाजाही में पूर्ण रोक लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि अब तक ग्रीन जोन रहे जिले में शुक्रवार को ही दो नए संक्रमित मरीज भी मिले थे। मृत मरीज को जोड़कर यहां संक्रमितों की संख्या तीन हो गई है।