
झारखंड : जमशेदपुर, जहां इस वैश्विक महामारी पर हर जगह त्रासदी फैली हुई है, और हाहाकार मचा हुआ है। ऐसे में गरीबों की मदद करने वाले और उनके हिमायती बने ,बहुत ही कम लोग दिखाई पड़ते हैं। लेकिन इस मुश्किल की घड़ी में हमने बहुत सारे कोरोना वॉरियर्स को देखा जो लोगों की हर संभव सहायता करने को तत्पर हैं।
ऐसा ही कुछ दृश्य का साक्षी बना आजाद खबर की टीम, हल्दीपोखर और जमशेदपुर के बीच सफर करते हुए पाया कि सुंदर नगर थाना के पुलिसकर्मियों की एक टुकड़ी जिसका नेतृत्व इनोसेंट मरांडी के द्वारा की जा रही थी गरीबों के बीच खिचड़ी बांटते हुए दिखाई पड़े। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि यह कार्य करते हुए उन्हें और उनके साथियों को बहुत खुशी महसूस होती है। ऐसे हर कोरोना योद्धा को आज़ाद ख़बर दिल से करता है सलाम।