26.1 C
New Delhi
July 1, 2025
व्यापार

मारुति सुज़ुकी का लाभ, चौथी तिमाही में 28% घटकर 1322 करोड़ रुपए हुआ

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया का वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 27.77 प्रतिशत से घटकर 1,322.3 करोड़ रुपये पर आ गया।

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) का बीते वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 27.77 प्रतिशत घटकर 1,322.3 करोड़ रुपये पर आ गया। बिक्री घटने, प्रचार पर अधिक खर्च और मूल्यह्रास खर्च की वजह से कंपनी का मुनाफा कम हुआ है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,830.8 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

कंपनी ने बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी शुद्ध बिक्री 15.2 प्रतिशत घटकर 18,207.7 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 21,473.1 करोड़ रुपये थी। तिमाही के दौरान कंपनी की कुल कार बिक्री 16 प्रतिशत घटकर 3,85,025 इकाई रह गई।

पूरे वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी का शुद्ध लाभ 25.78 प्रतिशत घटकर 5,677.6 करोड़ रुपये पर आ गया है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2018-19 में 7,650.6 करोड़ रुपये रहा था। बीते वित्त वर्ष में कंपनी की शुद्ध बिक्री घटकर 75,660.6 करोड़ रुपये रह गई। जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 86,068.5 करोड़ रुपये रही थी।

पूरे वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की कुल बिक्री 16.1 प्रतिशत घटकर 15,63,297 इकाई रह गई। इनमें से 1,02,171 इकाइयों का निर्यात किया गया। कंपनी ने कहा कि बिक्री में कमी, प्रचार पर ऊंचे खर्च और मूल्यह्रास खर्च की वजह से वित्त वर्ष के दौरान उसके मुनाफे में कमी आई है। कंपनी के निदेशक मंडल ने 2019-20 के लिए 60 रुपये प्रति शेयर के लाभांश की सिफारिश की है।

-DD न्यूज़.

Related posts

बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी संचालक का बढ़े हुए लेन-देन शुल्क के खिलाफ विरोध

ज़मीर आज़ाद

भारतीय रिजर्व बैंक ने की द्विमासिक नीति प्रमुख की घोषणा,ब्‍याज दरों में कोई बदलाव नहीं

Zamir Azad

हाता पुलिया निर्माण में ठेकेदार की मनमानी लोगों को हो रही है परेशानी

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक