
मझगाँव: मझगाँव थाना क्षेत्र के कुदाहातु गांव निवासी महादेव तिरिया की जमीन पर बीएसएनएल टावर में सोलर प्लेट लगाया गया था। इसे रविवार रात चोरों ने चुरा लिया। इस संबंध में जमीन मालिक व गार्ड महादेव तिरिया ने बताया कि कुदाहातु गांव के दक्षिण दिशा में बीएसएनएल टॉवर के सोलर प्लेट लगाया गया था। इसमें कुल 10 पीस सोलर प्लेट लगाये गए थे जो चोरी हो गई।उन्होंने कहा कि बीएसएनएल के मोबाइल टावर की ऊर्जा की जरूरत के लिए सोलर पैनल लगाये गए थे।आवेदन में कहा गया है कि रविवार को जब वे टावर के पास पहुंचते तो देखा कि वहां लगे सोलर प्लेट गायब है।
इस संबंध में मझगाँव थाना में लिखित आवेदन देकर पुलिस को जानकारी दी गई है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।