31.8 C
New Delhi
April 25, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ विवाद

डीलर ने नहीं बाँटा दो महीने का राशन एसडीओ की शिकायत

फणीभूषण टुडू  (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल: चाण्डिल प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत चौका के राशन डीलर माँ शेरावली महिला जागृति समिति द्वारा राशन वितरण में अनियमितता बरतने व दो माह से प्रधानमंत्री राहत कोष का राशन नहीं वितरण के कारण ग्रामीणों ने एसडीओ से शिकायत किया।लिखित शिकायत में कहा कि विगत दो महिने से डीलर द्वारा प्रधानमंत्री राहत कोष का चावल वितरण नहीं किया गया।ग्रामीणों ने राशन वितरण के बारे में डीलर से जानकारी लिया, तो डीलर साफ शब्दों में कहता है कि अक्टूबर माह का चावल नहीं दे पायेंगे।जो करना है करे।ग्रामीणों ने माँग किया है कि माँ शेरावली महिला जागृति समिति से अब हम लोग राशन नहीं लेगें, क्योंकि डीलर एवं सदस्य द्वारा अपशब्द कहा जाता है,तथा माँ शेरावली महिला जागृति समिति के नाम से जो डीलर है,वह चौका निवासी नहीं है।इचागढ़ प्रखंड के डियाडीह खोकरो के निवासी है।ग्रामीणों ने इस पर कारवाई करने की माँग किया है।मौके पर दीपक लोहरा,सुमित्रा लोहरा,राम श्रृंगार महतो,दीपाली देवी,मेनका देवी आदि महिलाएं उपस्थित थे।

Related posts

महिला विकास मंच द्वारा बच्चों और महिलाओं को खाद्य सामग्री और मिठाई का वितरण किया गया

आजाद ख़बर

श्री श्री हरि नाम संकीर्तन का शुभारंभ किया गया

झारखंड प्रदेश मुस्लिम विकास मंच ने निशुल्क मास्क का वितरण किया गया

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक