25.1 C
New Delhi
November 21, 2024
Health India कोविड-19

भारत ने पिछले 24 घंटे में कोरोना साढ़े 10 लाख से अधिक नमूनों की जांच

भारत ने पिछले 24 घंटे में कोरोना साढ़े 10 लाख से अधिक नमूनों की जांच करके कीर्तिमान बनाया है।
देश में अब तक कुल चार करोड, 14 लाख 61 हजार से अधिक कोविड जांच की जा चुकी हैं और संक्रमण
की पुष्टि वाले रोगियों की संख्या औसतन साढे आठ प्रतिशत के स्तर पर रखने में भी सफलता मिली है।
देश में प्रति दस लाख की आबादी पर रोजाना कराये जाने वाले परीक्षणों की औसत राख्या लगभग 545 के
नये सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि महामारी के नमूनों के परीक्षण
में यह नया कीर्तिमान जाच, निगरानी और उपचार की रणनीति पर कडाई से अमल करने से संभव हो पाया
है। इस साल जनवरी में देश की कोविड परीक्षण के लिए सिर्फ एक प्रयोगशाला थी जबकि आज इसके
लिए एक हजार 583 प्रयोगशालाएं हैं।
देश में कोविड रोगियों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 76 दशमलव छह-एक प्रतिशत हो गयी है। देश में
स्वस्थ हुए लोगों की संख्या संक्रमित रोगियों की तुलना में साढ़े तीन गुना हो गयी है। पिछले 24 घंटों में
करीब 65 हजार रोगी स्वस्थ हुए हैं।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने लोगों को सलाह दी है कि ये नोवल कोरोना वायरस से अपने को
सुरक्षित रखने के लिए सभी बुनियादी एहतियाती उपायों का पालन करें और सामाजिक दूरी बनाए रखें।

Related posts

उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने प्राचीन ज्ञान और आधुनिक प्रौद्योगिकी के साथ कार्य करते हुए देश को आगे ले जाने का आह्वान किया

आजाद ख़बर

COVID-19 :कोरोना वायरस की मार से बेहाल रूस

आजाद ख़बर

वित्त मंत्रालय ने बैंकों से कहा वसूले गये शुल्क तुरंत रिफंड करें

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक