
मझगाँव :मझगाँव प्रखण्ड में मंगलवार दिन के 12.35 बजे से हुए लगातार बारिश से दो स्पेन का पुलिया पानी से टुट कर बह गया। यह घटना मझगाँव प्रखण्ड अन्तर्गत नयागांव पंचायत के शारदा गांव से कुजागुटु व अधिकारी पंचायत को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की है। सड़क टुट जाने के बाद गांव के लोगों में चिंता का माहौल बना हुआ है। ग्रामीण जयपाल पिगुंवा ने बताया कि 35 वर्ष पूर्व में बनी पुलिया तेज बारिश के कारण टुट कर बह गया जिसमें ग्रामीणों को आवागमन करने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शारदा गांव से कुजागुटू एक किलो मीटर की दूरी है। पुलिया टुट जाने के बाद ग्रामीणों को पाँच किलो मीटर की दूरी का सफर तय करने के लिए घुमकर जाना पड़ेगा। जयपाल पिगुंवा ने प्रेस के माध्यम से स्थानीय विधायक से गुहार लगाया है कि शारदा गांव में लगभग 150 परिवार इसी सड़क से आवागमन करते हैं पुलिया टुट जाने के बाद काफी परेशानी हो रही है। जल्द से जल्द पुलिया का निर्माण किया जाए।