
केन्द्र सरकार ने पंजाब और हरियाणा सहित देश के कई राज्यों मे एकीकृत कोल्ड चेन सुविधाओं के विकास और आधुनिक व नयी अवधारणा के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्पदा योजना के अंतर्गत आज 743 करोड़ रूपये की 27 परियोजनाओं को स्वीकृति दी है। केन्द्रीय खाद्यय प्रसंस्करण उद्योग उद्योग मंत्री हरिसमरत कौर बादल ने कहा कि नयी एकीकृति कोल्ड चेन परियोजनायें 16 हजार से ज्यादा लोगों के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोज़गार पैदा करेगी। दो लाख 57 हजार किसान इससे लाभान्वित होंगे। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पर्याप्त अवसंरचना मुहैया करवा कर नष्ट्र होने वाले उत्पादों की बचत से किसानों की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी और इससे देश को फल और सब्जियों के क्षेत्र में आत्म निर्भर बनाया जा सकेगा उन्होने कहा कि ये परियोजनायें जहां कृषि सप्लाई चेन को तरतीबबद्ध करने में सहायक होगी वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को रोज़गार भी देगी।