
मझगाँव : प्रशासनिक उपेक्षा और राजनेताओं की इच्छाशक्ति की कमी के कारण घोड़ाबन्धा पँचायत के ताँतीसाई से हेस्सापी होते हुए सोनापोसी पँचायत के बड़ा बेलमा तक जाने वाली सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। तीन गांवों को जोड़ने वाली मात्र ढाई किलोमीटर इस सड़क से प्रतिदिन लोग सफर करते हैं।लेकिन एक किलोमीटर ग्रेड वन सड़क में पत्थरें निकलने से इंसान तो क्या जानवर भी इस सड़क पर नहीं चलते हैं । लोग सड़क छोड़ पगडंडी का सहारा लेकर मझगाँव बेनीसागर मुख्य सड़क पहूँचते है । फिर भी किसी को इसकी सुध लेने की फुर्सत नहीं है। सड़क में जगह-जगह घास-फूस व उबड़-खाबड़ सड़क इसकी जर्जरता बयां करती है। जिससे होकर निकलना राहगीरों को मुश्किल हो जाता है। अभिभावक अपने बच्चे को इस सड़क से होकर स्कूल भेजने में भी डरते हैं पता नहीं कब हादसा हो जाए। ऐसा नहीं है कि क्षेत्र के लोगों ने इस सड़क के पुनर्निर्माण की माँग जोर-शोर से नहीं की लेकिन उनकी आवाज सुननेवाला शायद कोई नहीं है। हेस्सापी व बड़ा बेलमा के ग्रामीण जिलाधिकारी से सड़क मरम्मत करवाने की मांग की है।