25.1 C
New Delhi
March 29, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ राज्य

अनलॉक में लोग कर रहें हैं बाजार लगाने की तैयारी: झारखंड

कुमारडुँगी के सबसे बड़ी सप्ताहिक बाजार के लिए व्यवसायी कर रहें हैं तैयारी…

मझगाँव:लॉकडाउन के अनलॉक होते ही सप्ताह रविवार की सबसे बड़ी बाजार कुमारडुँगी प्रखण्ड के अंधारी बाजार में लम्बी अवधि के बाद दुकानें खुलने से व्यवसायी साफ-सफाई में लगे रहे और आने वाले ग्राहकों से भी निपटने के लिए साफ-सफाई पर शनिवार को दिन भर लगे रहे। रविवार की बाजार की तैयारी के लिए शनिवार से ही व्यवसायी अपने लोंगो को लेकर उगी घाँस की सफाई व बाँस गाड़कर बाजार लगाने की तैयारी में जुटे दिखे ।

स्टेशनरी दुकानदार राजा ने कहा कि बाजार सामान्य होने में समय लग सकता है। अचानक बंदी से होटल व मिठाई दुकानदार को बड़ा नुकसान हुआ है। नई पूंजी लगाकर दुकान चालू करने की जरूरत आ पड़ी है। लॉकडाउन में भारी नुकसान हुआ है, लेकिन आपदा में हम सब हौसले के साथ काम पर वापस लौट रहे हैं। आशा करते हैं कि जल्द ही स्थिति सामान्य होगी। अनलॉक में बाजार खुलने ने से सभी वर्गों को राहत मिलेगी । लॉकडाउन में राजस्व की कमी पड़ गई थी, जिससे विकास कार्य भी प्रभावित था।

Related posts

शिक्षा विभाग में कोविड जांच शुरू: झारखंड

आजाद ख़बर

खबर का असर, वृद्धा में आई खुशी की लहर!

आजाद ख़बर

कुमारडुँगी के बांकधर नाला के पास में एक ट्रैक्टर सड़क से उतरी

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक