32.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़राज्य

दो साल से अंंधेरे में जी रहे हैं ग्रामीण: झारखंड

मझगाँव: पड़सा पँचायत के टोला कुम्बाडीह के ग्रामीण पिछले दो सालों से लाइट न होने के कारण अंधेरे में जीने को मजबूर हैं। कई बार जनप्रतिनिधि व डीबीसी में मौखिक गुहार लगाने के बावजूद नहीं आयी बिजली । टोला के सुखलाल चातार ने बताया कि उनके टोला में दो सालों से बिजली आपूर्ति बंद पड़ी है। ग्रामीणों के पास बिजली के कनेक्शन हैं, लेकिन बिजली नहीं है। इन दो सालों में कई बार जनप्रतिनिधि व डीबीसी वितरण कंपनी के कर्मचारियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

जबकि टोला में बिजली का उपभोग करने वाले परिवारों द्वारा बिजली के बिल नियमित जमा किए जाते थे । इसके बावजूद टोला से बिजली छीन ली गई है। बिजली न हो पाने से बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हुई। रात में बच्चे अध्ययन नहीं कर सक रहे हैं । भीषण गर्मी में टोला वाले बिना बिजली के रह रहे हैं। कुछ दिनों से बारिश हो रही है, इसमें कीचड़, पानी के अलावा जहरीले जानवरों के डर भी बना रहता है।

Related posts

चांडिल में विधायक सविता महतो ने किया सरस्वती पूजा पंडाल का उद्घाटन

आजाद ख़बर

केरल में आईएनएस द्रोणाचार्य से भारतीय नौसेना अकादमी के लिए कोच्चि में एक साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाई गई

टोला में नहीं है सड़क, लोग होते हैं परेशान

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक