अधिकारी गांव के टोला कोबिया साई का मामला, ग्रामीण परेशान….
मझगाँव: मझगाँव में एडवांस सिस्टम इस कदर हावी है कि अधिकारी के टोला के में लगभग 10 साल से 16 केवी ट्रांस्फार्मर जलने के बावजूद पूर्व विधायक व निर्वतमान विधायक एंव मझगाँव डीबीसी को सूचना देने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ । हद तो तब हो गई जब इस टोला में ग्रामीणों को बिजली बिल भी थमाया जा रहा है । अधिकारी के टोला कोबिया साई में दसो ग्रामवासियों के पास बिना बिजली जलाये ही बिल आ रहा है। लेकिन सरकारी काम का तरीका ऐसा कि मुफ्तखोर कर्मचारी जनता को भी मुफ्त वाला बिल दे रहे हैं।
बतादें कि बिल पाने के बाद ग्रामीण सकते में आ गए कि उन्हें सरकार ने अपना कर्जदार बना दिया। अगर वे बिल नहीं भरते हैं तो जुर्माना बढ़ता जाएगा और बिल जमा कर देते हैं। तो हर माह इसी तरह से बिल आता रहेगा। गांव के बच्चे भले ही लालटेन की रोशनी में पढ़ने को मजबूर हो मगर बिजली विभाग की फाईलो में यह गांव बिजली की रौशनी से रोशन है। ग्रामीणों ने अपनी परेशानी को बयां करते हुए कहा कि हालात बद से बदतर हो गये हैं। बिन बिजली के जिंदगी रुक सी गई है। मोबाईल चार्ज करना हो या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का प्रयोग करना हो सब बेकार हो रहे हैं। बिजली का बिल पाने वाले परेशान लोगो का आरोप है कि अगर सरकार को यही करना था तो वे बिन बिजली के ही ठीक थे