December 12, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़

चाईबासा: मझगाँव व नोवामुण्डी प्रखंड की योजनाओं की डीडीसी ने की समीक्षा बैठक

मझगाँव: मनरेगा ,14 वें व 15 वें वित्त आयोग व अन्य विकास योजनाओं की अद्यतन स्थिति का जायजा डीडीसी संदीप बख्शु ने गुरुवार को मझगाँव प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर किया ।

दोपहर बाद प्रखंड मुख्यालय के सभागार भवन में डीडीसी ने मझगाँव व नोवामुण्डी प्रखंड के सभी मनरेगा कर्मी सहित अन्य के साथ बैठक करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय योजना, मनरेगा योजना, सभी पेंशन योजना, 14वीं व 15 वीं वित्त योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की गहन समीक्षा की ।

इस दौरान योजनाओं के संचालन में जो भी कमियां पायी गयीं, उसे तत्काल दूर करते हुए लंबित योजना को बन्द करने का निर्देश दिया । प्रखंड कार्यालय सहित अंचल व अन्य कार्यालय की गतिविधि का निरीक्षण किया. प्रखंड के सभी पदाधिकारी, कर्मचारियों को प्रखंड मुख्यालय का संचालन सही से करने और समय से कार्यालय खोलने और बंद करने सहित आवास में रहने का निर्देश दिया । इस मौके पर मनरेगा कर्मी, बीडीओ बीरेन्द्र किड़ो व प्रभार व निर्वतमान बीडीओ परमेश्वर कुशवाहा , पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, जेई आदि मौजूद थे ।

Related posts

विश्व हिंदू परिषद ने चांडिल के दुकानदारों के बीच बंटा भगवा ध्वज

खड़ी ट्रक में लगी आग,जलकर हुआ खाक

आजाद ख़बर

मेच्योरिटी होने के बाद भी लैम्पस मे जमा रूपये का नही हो रहा निकासी

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक