September 13, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़राज्य

पिता के निधन होंने पर पुत्री ने विधायक से लगाई मदद की गुहार: झारखंड

मझगाँव: कुमारडुँगी प्रखण्ड के दिवंगत प्रदीप कुमार तामसोय कुमिरता नामक गाँव के निवासी थे। उनके परिवार में पत्नि सहित दो बेटियाँ एवं एक बेटा हैं,जो उन पर पूर्ण रूप से निर्भर करते थे। उनके निधन हो जाने के पश्चात् परिवार कठिन दौर से गुजर रहा है जो कि निश्चित रूप से दयनीय एवं शोचनीय है।

विगत वर्ष प्रदीप कुमार तामसोय झारखंड मुक्ति मोर्चा के सक्रिय एवं प्रमुख सदस्य रह चुके हैं। गौरतलव हो कि उनका निधन विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के ही कार्यक्रम में सम्मिलित होकर घर वापस आने के क्रम में  29 सितंबर ,2018 को भरभरिया नामक स्थान पर  बाईक दुर्घटना में  घटनास्थल पर उनकी मृत्यु हो गई थी । उनकी बड़ी बेटी हेमान्ती तामसोय पीजी- वन की छात्रा  ने कहा कि मेरी माँ खेती व सहिया का कार्य कर हम तीन भाई-बहनों का पढ़ाई लिखाई व भरण-पोषण कर रही हैं   मझगाँव विधानसभा  के विधायक माननीय निरल पूर्ति से विशेष आग्रह है कि माँ का विधवा पेंशन ,प्रधानमंत्री आवास समेत परिवार के तमाम बच्चों की पढ़ाई का खर्चा वाहन करने की सुविधा उपलब्ध कराने की पहल करने की अपील हैं।

Related posts

जरूरतमंदों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर विधायक सविता महतो

आजाद ख़बर

बीपीओ ने की मनरेगा कर्मियों के साथ बैठक

आजाद ख़बर

बजरंग अखाड़ा के अध्यक्ष रतन सोनकर ने कहा सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन करेंगे

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक