24.1 C
New Delhi
September 19, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ राज्य

ग्रामीण कच्ची सड़क से हैं परेशान,अब तक नहीं बनी पक्की सड़क

मझगाँव: मझगाँव मुख्यालय के ग्राम पँचायत अधिकारी टोला कोवेयासाई अधिकारी से कंका जाने वाली मुख्य सड़क से महज 500 मीटर दूर स्थित बाशिंदे पक्की सड़क के अभाव में असुविधा पूर्ण स्थिति में आवागमन कर रहे है, लेकिन मांग के बावजूद भी ग्रामीणों को पक्की सड़क की सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी । इस टोला तक पहुंचने की सड़क पूर्णतः कच्ची है। फल स्वरूप ग्रामीणों को आवागमन मे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सर्वाधिक परेशानी बारिश के समय होती है। बारिश होने से कच्ची सड़क के कारण मुख्य सड़क पहूँचने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है । ग्रॉमीणों ने आग्रह किया है कि प्रधानमंत्री सड़क से जोकेयसाई टोला तक करीब आधा किलो मीटर पक्की सड़क का निर्माण कार्य कराया जाए। ताकि ग्रामीणों का आवागमन बारह माह सुचारु रुप से हो सके। सड़क निर्माण हो जाने से ग्रामीण पदाधिकारियों काअहसान मानेंगे ।

Related posts

संजीव सरदार द्वारा 38 लाभुकों को पेंशन स्वीकृति पत्र तथा दिव्यांग को व्हीलचेयर आदि का वितरण किया गया

32 लाख कि लागत से बनेगा सितु लेप्स कोल्ड स्टोरेज

आजाद ख़बर

चांडिल डैम के विस्थापितों की समस्याओं को विधायक सविता महतो ने विधानसभा के पटल पर रखा

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक