सरायकेला जिला के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मानीकुई में एक बार फिर जंगली हाथियों का कहर देखने को मिला, जहां मंगलवार शाम झुंड से भटके एक जंगली हाथी ने 32 वर्षीय युवक को कुचल कर मार डाला और घंटों युवक के शव के सुढ में लेकर भटकता रहा। वही, मृत युवक की पहचान हबला उर्फ़ डब्लू माझी के रूप में की गई है।घटनाक्रम के अनुसार जंगली हाथी धान के खेत में पहुंचकर फसल नष्ट कर रहा था , तभी मृतक डब्लू माझी जंगली हाथी को खेतों से भगाने लगा, इधर जंगली हाथी ने युवक पर हमला बोल दिया जिसके बाद हाथी ने मृत युवक को पहले उठाकर पटक दिया फिर पांव से कुचल कर मार डाला , मृत युवक को हाथी के चंगुल से छुड़ा नहीं पाए, इस बीच स्थानीय लोगों द्वारा शोर मचाने के बाद हाथी फिर से जंगल की ओर भाग निकला। इधर घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा वन विभाग के वनपाल रमन राधा रमण ठाकुर को दी गई , जिसके बाद वन विभाग का दस्ता जंगली हाथी को भगाने में जुट गया है. युवक की मौत मामले के बाद वन विभाग के पदाधिकारियों द्वारा आनन-फानन में तत्काल 25 हजार बतौर मुआवजा राशि मृतक के परिजनों दिया। गौरतलब है , कि विगत एक महीने के अंदर चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में एक जंगली हाथियों ने 3 लोग अपना शिकार बनाया है।
घंटों युवक के शव के सुढ में लेकर भटकता रहा जंगली हाथी: झारखंड
October 28, 2020 7:33 pm
42,619 Views
2 Min Read










Add Comment