November 15, 2025
राज्यस्‍वास्‍थ्‍य

पिछले चौबीस घंटे के दौरान 189 कोरोना संक्रमित: झारखंड

राज्य में पिछले चौबीस घंटे के दौरान 189 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। उनमें से सबसे अधिक राजधानी रांची से 71 और पूर्वी सिंहभूम में 24 संकमित मिले हैं। 195 नए संक्रमितों ने वैश्विक महामारी कोरोना को मात दी है। इसके साथ ही कोरोना से स्वस्थ होनेवालों की संख्या एक लाख 5 हजार 453 हो गयी है। राज्य का रिकवरी रेट अब बढ़कर संतानबे दशमलव एक-दो प्रतिशत हो गयी है। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या एक लाख 8 हजार 577 तक पहुंच गयी है। हालांकि राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या केवल 2 हजार 162 रह गयी है।

Related posts

सात साल से बंद पड़े पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा कोयला उत्तखनन दोबारा शुरू किये जाने को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज

Zamir Azad

उद्यमियों के विरोध पर टाटा स्टील के अधिकारी बैरंग लौटे

आजाद ख़बर

एसईजेड में औषधि एवं अस्पताल उपकरण जैसी आवश्यक वस्‍तुएं बनाने वाली 280 से अधिक इकाइयां परिचालन में

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक