31.1 C
New Delhi
July 6, 2025
राज्यव्यापार

चांडिल में 22 लाख की लागत से बनी तसर बुनाई भवन का सीईओ ने किया उदघाटन

जगन्नाथ चटर्जी (संवाददाता चांडिल)

 

चांडिल: चांडिल में खादी को पहचान दिलाने के लिए जल्द ही उत्पाद को बाजार उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए चांडिल डाकबंगला में जिला परिषद की जमीन पर खादी का दुकान खोला जाएगा। दुकान खोलने की सहमति देने के लिए खादी बोर्ड सरायकेला के डीडीसी से जमीन देने के लिए अनुमति मांगेगा। झारखंड राज्य खादी ग्रामोद्योग के सीईओ राखाल चंद्र बेसरा ने चांडिल डाकबंगला स्थित प्रशिक्षण केंद्र का काफी देर तक निरीक्षण किया और 22 लाख रुपए की लागत से वनी तसर बुनाई के नया भवन का चांडिल में फीता काटकर उदघाटन किया। सीईओ ने चांडिल डाकबंगला स्थित प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण करने के पश्चात कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। तसर कटाई- बुनाई करने वाली महिलाओं ने कई महीनों से अपनी बकाया वेतन नहीं मिलने की शिकायत सीईओ से की। इस दौरान वहां उपस्थित पदाधिकारियों के द्वारा महिलाओं को सीईओ को वेतन नहीं मिलने की शिकायत करने से रोकने की प्रयास भी किया गया। सीईओ राखाल चंद्र बेसरा ने महिलाओं को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। महिलाओं ने प्रशिक्षण केंद्र में टॉयलेट की व्यवस्था कराने की मांग की।

Related posts

चुनाव आयोग के पूर्ण दल के साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक: बिहार

आजाद ख़बर

संथाल समाज को सशक्त करने को लेकर माझी बाबाओं की हुई बैठक

आजाद ख़बर

आकाशवाणी चौक के समीप आम आदमी पार्टी द्वारा किसानों के समर्थन में आप पार्टी का एक दिवसीय भूख हड़ताल

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक