27.1 C
New Delhi
July 1, 2025
देशस्‍वास्‍थ्‍य

अगले कुछ सप्ताहों में भारत के पास कोरोना से बचाव के लिए टीका उपलब्ध: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि अगले कुछ सप्ताहों में भारत के पास कोरोना माहामारी से बचाव के लिए टीका उपलब्ध हो जायेगा। आज कोरोना महामारी के बारे में वर्चुअल सर्वदलीय बैठक को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि भारतीय वैज्ञानिकों को पूरा भरोसा है कि अगले कुछ सप्ताह में वे कोरोना महामारी के लिए टीके का विकास कर लेंगे। उन्होंने कहा कि देश में अभी महामारी के आठ संभावित टीकों का विकास परीक्षण के विभिन्न चरणों में है। श्री मोदी ने कहा कि आज सारी दुनिया कोरोना महामारी के किफायती और कारगर टीके की भारत से उम्मीद कर रहा है। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक समुदाय के सहयोगपूर्ण प्रयासों से भारत निकट भविष्य में बड़े पैमाने पर टीकाकरण के लिए वैकल्पिक टीका बना लेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि अनुसंधान वैज्ञानिकों से टीके को मंजूरी मिल जाने के बाद ही टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया जायेगा। उन्होंने बताया कि टीकाकरण कार्यक्रम की विस्तृत प्राथमिकता सूची राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के सहयोग से तैयार की जायेगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि टीकों का मूल्य राज्य सरकारों के परामर्श से तय किया जायेगा और आमजन के
स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जायेगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश ने फरवरी मार्च के बाद से अब तक कोरोना से निपटने में काफी प्रगति कर ली है। उन्होंने लोगों के अदम्य साहस और प्रयासों के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस वर्चुअल बैठक में लोकसभा और राज्यसभा में विभिन्न पार्टियों के सदन के नेताओं को आमंत्रित किया गया था।

Related posts

महिलाओं की सुरक्षा के लिए डायन-बिसाही प्रथा के उन्मूलन पर काम करने का निर्देश जारी

आजाद ख़बर

अस्पताल से भागने के क्रम मे कोरोना संगदिध की मौत

आजाद ख़बर

बिहार: चुनाव आयोग ने वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव की तारीखों किया एलान

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक