March 29, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

पारगाना जयंती मनाने व सरना कोड लेकर मांझी बाबाओं की हुई बैठक

फणीभूषण टुडू  (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल: चाण्डिल प्रखंड अन्तर्गत मातकमडीह में शनिवार को 12 मौजाओं के मांझी बाबा की बैठक हुई। बैठक में
मातकमडीह के अलावा रायडीह,दुलमीं,लापायबेड़ा,गुटीउली आदि गाँवों के कई ग्रामसभा के पारम्परिक माझी बाबा ने बैठक में शामिल हुये ।इस बैठक में निर्णय लिया गया कि 10 दिसंबर को स्वर्गीय पारगाना नकुल बेसरा का जयंती मनाने को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि सरना धर्म कोड को केन्द्र सरकार 2021 को होने वाली जनगणना में अलग धर्म कॉलम सारना को मान्यता दे।इसके लिये,प्रत्येक पारंपरिक ग्राम सभा द्वारा केंद्र सरकार को पत्रभेजे जाने का भी निर्णय लिय।वहीं बैठक में उपस्थित हुये लोगोँ ने देश भर में चल रहे  किसान आंदोलन का भी पारंपरिक ग्राम सभाओं ने समर्थन किया है। इस बैठक में माझी बाबा बुधराम हांसदा , रविन्द्र टुडू, राजाराम मुर्मू, बुद्धेश्वर किस्कू,नरसिंह हांसदा, विक्रम मार्डी,पोरेश हांसदा भदरू सिंह मुण्डा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related posts

आम जनता की सुरक्षा करना हमारी जिम्मेवारी: थाना प्रभारीअमीर हमजा

आजाद ख़बर

विधायक सविता महतो ने दो विकलांग विस्थापितों के घर जाकर बांटा विकास पुस्तिका

आजाद ख़बर

दो साल से अंंधेरे में जी रहे हैं ग्रामीण: झारखंड

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक