25.1 C
New Delhi
November 21, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ मनोरंजन राज्य

लॉकडाउन को बनाया अवसर, अब बना रहे हैं बंगला गाने का एल्बम

जगन्नाथ चटर्जी (संवाददाता चांडिल)

संघर्ष करते हैं सैकड़ों कलाकार, इन्हें है मंच का अभाव।

चांडिल: चांडिल जैसे छोटे शहर के युवक सोमनाथ प्रामाणिक पूरे लॉकडाउन के अवधि में सभी प्रतिष्ठान बंद रहने के कारण वह अपने मोहल्ले के बच्चों के साथ छोटे-छोटे कहानियों का वीडियो बनाकर यूट्यूब में अपलोड किया करता था। सोमनाथ बताते हैं की पहले वह छोटे-छटे गानों का वीडियो बनाकर टिक टॉक पर अपलोड करके लोगों का मनोरंजन किया करता था। उसके बनाए हुए वीडियो को हजारो लोगों ने देखा और पसंद भी किया। इसी दौरान देश मे कोरोना की वजह से पूरे लॉकडाउन अवधि को अवसर में बदलते हुए पूरी लगन के साथ दिन रात मेहनत करके वह बांग्ला गाना “भालोबाशी आमी तोके रे ओ सोजोनी” एल्बम को सूट किया और कुछ ही दिनों में यह एल्बम रिलीज करेगा। इस गाने को चांडिल के ही ऋतुराज सिंह ने गाया है। इस गाने पर सोमनाथ का साथ निभाई है सुप्रिया। इस बंगला गाने की ट्रेलर को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं।

Related posts

11000 वाट तार के आपस में टकराने से बत्तख फार्म में लगी आग

आजाद ख़बर

विधायक ने किया दो पीसीसी सड़क का उद्घाटन

आजाद ख़बर

200 सबर जाति परिवार के लोगों के बीच स्वर्गीय गोपीचंद साहू के पुण्य स्मृति में दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गई

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक