30.1 C
New Delhi
June 1, 2023
क्षेत्रीय न्यूज़

नौकायन संचालन समिति ने बैंक लोन दिलाने के लिये अनुमंडल पदाधिकारी से लगाया गुहार

फणीभूषण टुडू  (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल: चाण्डिल डैम नौकायन संचालन समिति ने चाण्डिल अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहार को बैक लोन दिलाने के लिये गुहार लगाया है।संचालन समिति के सचिव श्यामल मार्डी ने कहा कोरोना महामारी के कारण पिछले 8 माह से मोटर वोट संचालन बंद है।जिसके कारण कारण नौकायन समिति को गंभीर आर्थिक स्थिति का सामना पड़ रहा है।नौकायन संचालन बंद होने से सैकड़ो सदस्यों को भूखमरी का स्थिति से जूझना पड़ रहा है।चाण्डिल डैम में पर्यटक तो आ रहे हैं, परन्तु मोटर वोट बंद रहने से पर्यटक निराश होकर वापस लौट रहे हैं।जिससे समिति को आर्थिक घटा हो रहा है।नौकायन समिति के श्यामल मार्डी ने अनुमंडल पदाधिकारी से यह भी गुहार लगाया कि कोविड 19 के गाईडलाईन के तहत मोटर वोट संचालन की अनुमति दे।साथ ही प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत समिति सदस्यों को बैंक लोन दिया जाय।

Related posts

पटनायक टोला वार्ड नंबर 6 मैं फैशन टाउन लेडीज कॉर्नर का उद्घाटन: सरायकेला

आजाद ख़बर

रानी मुर्मू के द्वारा धान अधिप्राप्ति केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया गया

आजाद ख़बर

डॉक्टर के हड़ताल से मरीजों की बढ़ी परेशानी, दूर-दूर से आये मरीज लौटे बेरंग

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक