32.9 C
New Delhi
April 19, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ राज्य स्‍वास्‍थ्‍य

स्वास्थ्य मंत्री ने किया चावलीबासा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण: झारखंड

आजाद खबर का असर

फणीभूषण टुडू  (संवाददाता चांडिल)

कहा:- स्वास्थ्य केन्द्र जल्द दुरूस्त होंगे

चाण्डिल:-सोमवार को झारखण्ड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री व ईचागढ़ के विधायक सविता महतो ने चाण्डिल प्रखंड अन्तर्गत चावलीबासा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया।बताते चले कि चार दिसम्बर की अंक में दैनिक “आजाद खबर” पर “प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में दो डॉक्कर पदस्थापित लेकिन नदारद,अस्पताल की हालत भी दयनीय “शीर्षक से स्वास्थ्य केन्द्र की जर्जर अवस्था,डॉक्टरों का नदारद रहना,एवं अस्पताल भवन का खास्ता हाल को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था।सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता व विधायक सविता महतो ने स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर जायजा लिया।इस दौरान मंत्री ने कहा यह अस्पताल हाईवे पर स्थित है,यहां लगातार दुर्घटना होते रहता है।इसको प्रायोरिटी बेसिस में दुरूस्त करेंगे।मंत्री ने यह भी कहा इस अस्पताल में बहुत जल्द सुधार होगा। जो आँखो से दिखेगा।जब मंत्री ने चावलीबासा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थापित डॉक्टरों से पुछा, आप रहते कहां हैं ,तो डॉक्टर ने बताया जमशेदपुर। इस पर मंत्री ने फटकार लगाते हुये निर्देश दिये आपको चावलीबासा स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थापित किया है न कि जमशेदपुर में।क्षेत्र में रहकर गरीब जनता का ईलाज किजिये।

Related posts

हेंसालोंग के जंगल में विवाहिता महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, नीमडीह थाना में मामला दर्ज

Zamir Azad

जंगल की नहर से गांव तक कच्ची नाली बनाकर सिंचाई का पानी का व्यवस्था कर रहें हैं ग्रामीण

बस के पलटने से 12 श्रमिक हुए घायल

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक