30.1 C
New Delhi
July 2, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़राजनीतिराज्य

चाण्डिल में विभिन्न संगठनों ने किसान के समर्थन में रैली निकाली

फणीभूषण टुडू  (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल : मंगलवार को विभिन्न संगठन झारखंड किसान परिषद, संयुक्त ग्रामसभा मंच, एस यू सी आई (कम्युनिस्ट), ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन, ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन, ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन, ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को चांडिल चौक बाजार में किसानो के भारत बंद के समर्थन में पूरे चांडिल बाजार में रैली किया गया ।और बंदी को सफल बनाने में आम जनों से अपील किया।साथ ही आम जनता तथा दुकानदार भाइयों से भारत के अन्नदाताओं के समर्थन में कृषि बिल वापस लेने,फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल वापस लेने,बिजली बिल 2020 को रद्द करने को लेकर भारत बंद को समर्थन करने का अपील किया गया।

रैली में झारखंड किसान परिषद के अंबिका यादव, संयुक्त ग्राम सभा मंच के अनूप महतो, एसयूसीआई( कम्युनिस्ट) के चांडिल अनुमंडल सचिव अनंत कुमार महतो,ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के नेपाल किस्कू के नेतृत्व में रैली निकाला।
मौके पर मोहमद युनूस , गुलाम अली, प्रभात महतो, विशेश्वर महतो, शिवनाथ महतो, रंजीत कुमार, हाराधन महतो, अनुराधा महतो, सुलोचना मार्डी, उदय तंतुबई आदि उपस्थित थे।

Related posts

चौका के नक्सल प्रभावित उरमाल में सीआरपीएफ डी/ 193 बटालियन के द्वारा आयोजित किया गया सिविक एक्शन प्रोग्राम

विशेष ग्राम सभा में डीलर के खिलाफ राशन नहीं उठाने का लिया निर्णय: चाईबासा

आजाद ख़बर

एसपी मोहम्मद अर्सी ने गौरांगकोचा में मदरसे बच्चों को बाँटे मिठाईयाँ

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक