32.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़स्‍वास्‍थ्‍य

111 सेव लाइफ अस्पताल में होगा सीजीएसटी स्टॉफ का ईलाज

नवीन प्रधान (ब्यूरो चीफ सराईकेला)

आदित्यपुर : सीजीएसटी एवं केन्द्रीय उत्पाद शुल्क, जमशेदपुर (मुख्यालय) के अधिकारियों एवं स्टॉफ तथा उनके परिवार के सदस्यों का उपचार अब आदित्यपुर-2 के मार्ग संख्या-4 स्थित 111 सेव लाइफ अस्पताल में होगा, जहाँ उन्हें किफायती दर पर आईपीडी, ओपीडी सहित अन्य चिकित्सकीय सुविधा प्राप्त होगी। अस्पताल प्रबन्धन और सीजीएसटी एंड सेन्ट्रल एक्साइज के बीच सोमवार को एमओयू हुआ, एमओयू पर अस्पताल की ओर से अस्पताल के संचालक डॉ0 ओम प्रकाश आनन्द तथा सीजीएसटी की ओर से संयुक्त आयुक्त अनुरिमा शर्मा, अधीक्षक (कल्याण) सुजीत प्रसाद तथा निरीक्षक (कल्याण) अमित रंजन ने हस्ताक्षर किया. इस हेतु अस्पताल के द्वारा विभागीय अधिकारियों एव स्टॉफ को अलग-अलग मेडिकल कॉर्ड उपलब्ध कराया जायेगा।
इस संबंध में सीजीएसटी के अधीक्षक (कल्याण) सुजीत प्रसाद के नेतृत्व में सीजीएसटी की टीम के द्वारा विगत सात दिसंबर को अस्पताल का निरीक्षण किया गया था। अस्पताल के संचालक डॉ0 ओमप्रकाश आनन्द ने बताया कि शीघ्र हीं केन्द्र सरकार के कुछ अन्य संस्थाओं के साथ भी एमओयू होगा, इस हेतु आवश्यक प्रक्रिया अंतिम चरण मे है। उन्होंने बताया कि उच्च वर्गीय श्रेणी के मरीजों के लिए अस्पताल में रेड कॉरपेट एनेक्सी हेतु रिन्यूवेशन कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 111 सेव लाइफ अस्पतालल अपने सभी मरीजों को विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है।

Related posts

50 करोड़ से अधिक आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थियों को नि: शुल्क कोरोनावायरस परीक्षण

चांडिल के ऐतिहासिक जयदा मेले में उमड़ी हजारों की भीड़

आजाद ख़बर

विभागीय प्रतिनिधि  पोलटू मंडल को मुख्य अतिथि

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक