33.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़

एनएच 32 और 33 निर्माण कार्य में आ रही अड़चनों को दूर करने को लेकर जिला के उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी ने किया चांडिल अनुमंडल कार्यालय में बैठक

जगन्नाथ चटर्जी (संवाददाता चांडिल)

चांडिल: सरायकेला उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी की अध्यक्षता में एनएच 32 और 33 निर्माण कार्य में आने वाली अड़चनों और समस्याओं को दूर करने को लेकर चांडिल अनुमंडल कार्यालय में बैठक किया गया। जिसमें चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा, विधायक सविता महतो, झामुमो नेता सुखराम हेंब्रम, एनएचएआई के पदाधिकारी सहित जमीन के रैयत दार उपस्थित थे। उपायुक्त ने कहा कि एनएच 32 निर्माण कार्य में कम मुआवजा मिलने वाले पांच मौजा को छोड़कर बाकी सभी जगह पर निर्माण कार्य काफी प्रगति से चल रही है। बैठक में एनएच 32 और 33 निर्माण कार्य के क्षेत्र में आने वाले मंदिर, स्कूल, सामुदायिक भवन को दूसरे जगह स्थानांतरित करने पर भी विचार विमर्श किया गया। उन्होंने कहा एनएच 33 के निर्माण में आ रही समस्याओं का एक माह के अंदर समाधान कर लिया जाएगा। एनएच 32 निर्माण कार्य में आ रही समस्याओं, अड़चनों और मुआवजा राशि की भुगतान की समस्या को दूर करने के लिए चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी को अधिकृत किया गया है। जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को निर्माण कार्य में आ रही समस्याओं को लेकर रैयतदारौ के साथ अनुमंडल कार्यालय में उनके समस्याओं को सुनेंगे और निराकरण करेंगे।

आने वाले 29 दिसंबर को राज्य सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर विकास मेला सह परिसंपत्ति वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा जिसमें जंगली हाथियों द्वारा तोड़े गए घर और मृत्यु संबंधित मुआवजा राशि का भी भुगतान सरायकेला स्थित कार्यालय में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हाथी भगाने की दिशा में डीएफओ से इस संबंध में वार्ता की जाएगी

Related posts

दो कार आपस में टकंराने से चालक घायल

कुकङु व ईचागढ़ क्षेत्र मे आया 8 हाथीयो का झुंड, लोगो में दहशत

आजाद ख़बर

घर का निर्माण घटिया स्तर का होने के कारण एक वर्ष के भीतर सभी मकान जर्जर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक